इस अभियान को हम सन 2023 से नशामुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का के साथ चला रहें है, हम सभी की यह जिम्मेदारी बनती है, कि अपने घर व घरों के आस पास साफ सफाई का ध्यान रखना चाहिए, घर के बाहर की सफाई को लेकर हमें कभी छोटपन या बेज्जत महसूस नहीं करना चाहिए, अगर घर के आस पास साफ सफाई नहीं होंगी, तो हमारे घर में ही बीमारिया बढ़ेगी, और और उस बीमारियों की वजह से हम आर्थिक और शारीरिक रूप से कमजोर होते रहेंगे,
और अपने घर परिवार में किसी भी सदस्य को नशीले पदार्थ से बचाना है, क्योंकि आप सभी जानते है, नशे की वजह से लोगो के परिवार उजड़ जाते है, इसलिए हम सभी को एक सिद्धांत वादी बनना होगा | अपना घर परिवार, दोस्ती, रिस्तेदारी और ज़ब अपनी बहन बेटियों की शादी के लिए रिस्ता देखने जाए तो उसी घर में रिस्ता देखें, जिस घर में कोई व्यक्ति नशा ना करता हों | हमारा प्रयास है खासकर युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए हमारी सस्था द्वारा सम्पूर्ण भारत में इंटर कॉलेज, महाविद्यालय, विश्वविद्यालय व अन्य शिक्षण सस्थानों में जा गांव व चौपलो में पहुंच कर नशे के खिलाफ कार्यक्रम आयोजित कर उन लोगो को नशा छोड़ने के लिए प्रेरित किया जाएगा, उन्हें मोटिवेट किया जाएगा, और लोगो को नशा छोड़ने के लिए जड़ी बूटी दबा
वाओं के के माध्यम से भी यह अभियान चलाया जाएगा |
*तभी हम सब मिलकर एक सुन्दर दुनियां का निर्माण कर सकेगे |*
*उद्देश्य*
नशा मुक्त भारत अभियान का उद्देश्य आम जनता तक पहुंचना और विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मादक द्रव्यों के सेवन के बारे में जागरूकता फैलाना है:
*जागरूकता सृजन कार्यक्रम*
*उच्च शिक्षण संस्थानों, विश्वविद्यालय परिसरों और स्कूलों पर ध्यान केंद्रित करना*
*समुदाय तक पहुंचना और आश्रित जनसंख्या की पहचान करना*